दीपोत्सव 2020 के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद दोनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री राम का राज्याभिषेक किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के कारण ही 5 सदी का संकल्प पूरा हो सका और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है.
Ayodhya has been decorated like a bride for Deepotsav 2020. UP Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the Deepotsav program by lighting a lamp. After this, both of them coronated Shri Rama amidst Vedic chanting. During this, Chief Minister Yogi Adityanath said that due to the loyalty and devotion of Prime Minister Narendra Modi, the resolution of the 5 century could be fulfilled and paved the way for the construction of Ram temple.
#AyodhyaDiwali2020 #AyodhyaDeepotsav2020 #AyodhyaRajyabhishek